बीते हुए कल को भूल जाना ही
बेहतर होता है,
क्योंकि बीते हुए कल में कोई भी
इंसान सफल नही हो सकता है।
शिकायत छोड़िए
शुक्रिया अदा कीजिए
आपके पास जितना है
ना जाने कितनों के पास
इतना भी नहीं है ।।🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺
क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है
जब बुद्धि व्यग्र होती है, तब तर्क नष्ट हो जाते है,
जब तर्क नष्ट होता है, तब व्यक्ति का पतन हो जाता है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
कभी अकेला चलना पड़े
तो डरना मत क्योंकि
शमशान, शिखर और सिहसन
पर आदमी अकेला ही होता है।
दस मिनट किसी अच्छे मित्र के पास बैठ लो !
आप महसूस करेंगे कि आपकी जिंदगी स्वर्ग से भी सुंदर है ।।
🌺🌸 सुबह का नमस्कार 🌸🌺