Best collection for : 2 line shayari in hindi,शायरी इन हिंदी
सबसे बेहतरीन 2 line shayari in hindi पढ़ें
आप हमारी शायरी पढ़ सकते हैं और चाहे तो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शहर भी कर सकते हैं
Also read Quotes:motivational quotes,reality life quotes,heart touching life quotes,good morning quotes,heart touching love quotes,sad quotes
Also read shayari: Love shayari,Romantic shayari,Sad shayari
2 line shayari in hindi
एक सुकून सा मिलता है इस दिल को तेरे चेहरे पर मुस्कुराहट को देखकर बस इसलिए भूला दिया हमने अपनी चाहत को तुम्हें किसी और के साथ खुश होता देखकर
शायरी एक दिन हम तुम्हें भूल जाएंगे और वह दिन हमारे जिंदगी का आखरी दिन होगा
कोई था जो मेरी उदासी की भी वजह पूछा करता था पर ना जाने क्यों उससे आज मेरे रोने से भी फर्क नहीं पड़ता
अच्छा सुनो ये नज़दीकियां कभी कम मत करना दिल तोड़ कर मुझ पर सितम मत करना
हां मैं तुम्हें कुछ इस तरह चाहता हूं जैसे कोई तकलीफ में सुकून
आज किसकी यादों में हम तड़पते बहुत हैं उसके एक दीदार के लिए तरसते बहुत है
कितनी वाकिफ थी वह मेरी कमजोरी है वह रो देती थी और मैं हार जाता था
देखा बहुत निगाह इ तलब को मिला नहीं तुम तुम्ही हो तुम सा दूसरा कोई नहीं
two line shayari in hindi
मिला है जो तुम्हें उसमें सुकून ढूंढो जो नहीं मिला है वो दर्द ही देता रहेगा
हाय कब्रिस्तान तेरा भी हिसाब नेक है तेरे यहां अमीर हो या गरीब सबका वितरा एक है
कुछ लोग जा ही नहीं करते लेकिन परवाह बहुत करते हैं
फिर से खोना नहीं है तुम्हें इसलिए अब पाने की जिद भी नहीं
तुम मेरी वह दुआ हो जो कभी कबूल ना हो सकी
सबको मोहब्बत के गम नहीं मिलते टूटने वाला दिन होता है खास
2 line status in hindi
थक गया हूं सबकी परवाह करते-करते बाद सुकून है जब से लापरवाह हुआ हूं
खत्म कर दो ऐसे ही रिलेशनशिप इसमें आपको खुश रहने से ज्यादा रोना पड़ता है हर वक्त आपको अपने सही होने का प्रूफ देना पड़ता है
खुश किस्मत हैं वह लोग जिनका प्यार उनकी कदर करता है और इज्जत भी
हमसफर वही अच्छा है जो दिन और दुनिया दोनों सवार दे
तुमसे फासला रखना ही बेहतर था तुम्हारी करीब बहुत लोग थे
पूरा हक है तेरा मुझ पर तुम सब जताया कर मैं कुछ ना भी पूछूं मुझे सब बताया कर
जो मोहब्बत इज्जत देकर सजाई जाती है यकीन मानो वह हमेशा निभाई जाती है
हमें क्या पता था कि जिंदगी इतनी अनमोल है कफन ओढ़ कर देखा तो नफरत करने वाले भी रो रहे थे
जखम देखे ना पूछ दर्द की शिद्दत दर्द तो दर्द होता है थोड़ा क्या जायदा क्या
तेरा ना होने से कुछ भी ना बदला बस कल जहां दिल होता था आज वहां दर्द होता है
चलो माना तुम्हारी आदत है तड़पाना जरा सोच अगर मैं मर गया तो
नहीं करना था तो भी तुझे याद किया मैंने तुझसे इश्क़ तेरे जाने के बाद भी किया
Comments are closed.