भाग्य बदल जाता है,
जब इरादे मजबूत हो
वरना
जीवन बीत जाता है,
किस्मत को दोष देने में ।।🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
सूर्य धीरे-धीरे निकलता है
ऊपर उठता है और
दुनिया को प्रकाशित करता है
उसी तरह सब्र के साथ
जो व्यक्ति आगे बढ़ता है
वह 1 दिन निश्चित ही ऊपर उठकर
अपनी तकदीर बदलता है ।।🌺🌸 शुभ प्रभात 🌸🌺
किसी की संगत से यदि
आपके विचार बदलने लगे तो
समझ जाना वो कोई साधारण
व्यक्ति नहीं है ।।🌺🌸 सुबह का नमस्कार 🌸🌺
अगर अपनी काबिलियत पर शक के बजाय यकीन किया जाए,
तो उंगलियां उठाने वाले भी तालियां बजाना शुरू कर देंगे ।।
वक्त कहता है,
मैं फिर न आऊंगा
क्या पता मैं तुझे हंसाऊँगा या रूलाऊँगा,
जीना है तो इस पल को ही जी ले,
क्योंकि
इस पल को मैं अगले पल तक न रोक पाऊँगा।
Comments are closed.