याद रखना बुरे हालात जब भी घेर लेते हैं तो अपने भी नजर फेर लेते हैं
हमेशा नजर उस पर रखो जिसे तुम पा ना चाहते हो, उस पर नहीं जो तुम खो चुके हो !
क्या मोहब्बत इंसान को कमजोर बना देता है
सहने वाला ही जानता है कि वह किसी दर्द में है.. दुनिया तो बस उसकी झूठी हंसी देखता है,
घर छोटा हो या बड़ा हो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन घर का माहौल जरूर अच्छा होना चाहिए,