बिना दिल के जज्बात अधूरे
बिना धड़कन एहसास अधूरे हैं
बिना सांसों के ख्वाब अधूरे हैं
बिन तेरे हम कब पूरे
हमे कहाँ मालूम था कि इश्क
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी होता क्या है
मोहबबत बन गयी
माना बहुत परेशान करते है
तुम्हें लेकिन प्यार भी तो हद से भी ज्यादा करते हैं तुमसे !
प्यार जितना खूबसूरत होता है,
उससे भी ज्यादा खूबसूरत आप हो प्यार अगर जिंदगी है तो…
मेरी जिंदगी आप हो
दिल में सबको पाने का अरमान नही होता
की हर कोई दिल का मेहमान नही होता
जो बन जाता है एक बार अपना उसके बिना रहना
आसान नही होता ।