इतनी हिम्मत तो नहीं कि दुनिया से छीन सकूँ..
तुझे लेकिन मेरे दिल से तुझे कोई निकाल सके ये..
हंक़ तो मैने अपने आप को भी नही दिया
दिल से प्यार करते हैं।
दिल से ही निभाएंगे
जब तक जिंदा है। सिर्फ तुझ ही चाहेंगे
हमारी गलतियों से कहीं टूट मत जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ मत जाना,
तुम्हारी चाहन ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को कभी भूल मत जाना।
तेरा होना ही मेरे लिए खास हैं।
तू दूर हैं मगर दिल के पास हैं..
कुछ लोग खोने को प्यार कहे हैं..
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीकत तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं।