अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ ,
वरना वक्त आपके अपनों को
आपके बिना जीना सिखा देगा।
अकेले खुश हैं…
ना साथ है किसी का
ना सहारा कोई
ना हम हैं किसी के
ना हमारा है कोई…!
प्यार करो ,लड़ाई करो ,गुस्सा करो ,
मन नहीं हो तो बात भी मत करो ,
लेकिन किसी से झूठा प्यार तो मत करो…!!
जो इंसान वक्त से ज्यादा आपसे कुछ न माने तो,
समझ जाना उससे ज्यादा मोहब्बत आपको
कोई नहीं कर सकता..!
जरूरी नहीं कि हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही
दर्द सहने को मिले,
कई बार हद से ज्यादा अच्छे होने की भी
कीमत चुकानी पड़ती है..!