कोई आदत इतनी बुरी नहीं होती जिसे आप
छोड़ नहीं सकते बस अंदर से एक मजबूत
फैसले की देर है।
शब्द और दिमाग से दुनिया जीती जाती है ,
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है…!
जो गुजर चुका है इसके पीछे मुड़कर कभी मत देखो
वरना जो आगे मिलने वाला है उसे भी खो दोगे
बेज्जती का जवाब इतनी इज्जत से दो
सामने वाला खुद ही शर्मिंदा हो जाए…
कोशिश इतनी है कि हमसे कोई खफा ना हो
बाकी नजरअंदाज करने वाले से
नजरे हम भी नहीं मिलाते।