Best collection for:breakup shayari,breakup shayariin Hindi,heart touching breakup shayari,heart touching breakup shayari in hindi , Sad shayari
Also read:romantic shayari in hindi,love romantic shayari,romantic shayari for gf,Best 20+ kiss romantic shayari,Best 140+ Love shayari in Hindi
breakup shayari
तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी…
आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं…
हम भी वही है, दिल भी वहीं है…
जाने कैसे यूँ लोग बद़ल जाते है.!!
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी..!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई…
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई…
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ…
कम से कम उसकी सारी तमन्नाए तो पूरी हो गई..!!
दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है.!
जिंदगी की हकीकत सिर्फ इतनी होती है।
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है,
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है.
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है.!!
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते…!
ग़म नहीं इस बात का कि तुमसे जुदा हो गए
बस इतनी खुशी है कि दूर होकर मुझसे ‘तुम खुश हो
उम्र छोटी है तो क्या जिंदगी का हर एक मंज़र देखा…
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं बगल में खंजर देखा ।
किसी की चाहत पे ज़ंदा रहने वाले हम ना थे…
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे…
आदत सी पड़ गयी, तुम्हे याद करने की…
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे ।
अब जो मेरे न हो सकी तो कुछ ऐसा कर देना,
मै जैसा पहले था मुझो फिर से वैसा कर देना..!
हाल-ए-दिल अपना क्या सुनाएं आपको…
ग़म से बातें करना आदत है हमारी,
लोग मरते हैं सिर्फ एक बार सनम…
रोज पल-पल मरना किस्मत है हमारी।
तेरे होने पर खुद को तन्हा समझू…
मैं बेवफा हूं या तुझको बेवफा समझू…
जख्म भी देते हो मरहम भी लगाते हो…
ये तेरी आदत है या इसे तेरी अदा समझू..!!
जाने दो ना, जी भी हुआ
एक नई दुनिया बसाओ
जब वो नयी ज़िन्दगी शुरू कर सकते हैं।
तो तुम भी उन्हें भूल जाओ
उदास नज़रो में ख्वाब मिलेंगे…
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे…
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,..
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे ।
धोखा दिया था जब तूने मुझो…
जिंदगी से मै नाराज था…
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं…
मगर कंबख्त दिल भी तेपास था।
ना समझो कि हम आपको भुला सकेगो…
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे…
देख ना ले आपको कोई हमारी आंखों मे दूर से…
इसलिए हम पलके झुका के रहेंग ।
breakup shayari in hindi
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो…
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो…
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको…
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो..!
जानने की कोशिश की थी तुमको…
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया,
गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था…
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया.!!
Best 32+ bewafa shayari in hindi
हमरे बिन अधूरे तुम रहोगो..
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे…
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा…
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा ।
सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो मन मे हो वो ख्वाब ना तोड़ना,
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता,
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना..!!
कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता…
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता…
अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी…
हमें तो भूल जाना भी नहीं आता..!
ज़िन्दगी में सिर्फ इश्क नहीं होता
मजबूरियां भी होती है।
इश्क बस मुलाकातों का सिलसिला नहीं
इसमें दूरियां भी होती है
हाथो की लकीरे देख कर ही…
रो देता है अब तो ये दिल…
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही..!!
जख़म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम खुद निशा बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी…
क्योकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार है.!!
बन के अजनबी मिले है जिंदगी के सफर में…
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं…
अगर याद करना फितरत है आपकी…
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं ।
कोई खबर नही उनकों,क्या हम पर गुज़री है,
अकेले तन्हा तन्हा रातें दर्द बन कर सीने से उतरी है..!!
heart touching breakup shayari
वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी…
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते..
वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी ।
ख़्वाबों में जीने की जब आदत पड़ जाती है…
हक़ीक़त की दुनिया तब बे-रंग नज़र आती है…
कोई इंतज़ार करता है मोहब्बत का…
तो किसी की मोहब्बत इंतज़ार बन जाती है।
इश्क हुआ है हमसे तो हमसे मुलाकात कीजिए…
आप वफा की उम्मीद रखते है पहले खुद तो वफा कीजिए
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है…
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है…
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं…
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
दर्द का साज़ दे रहा हूँ तुम्हे,
दिल का हर राज़ दे रहा हूँ तुम्हे
ये गज़ल-गीत सब बहाने हैं,
मैं तो आवाज़ दे रहा हूँ तुम्हे ।
कल हवा में बिखर गया था मैं…
फिर न जाने किधर गया था मैं…
वो था इक ख़त्म होते रस्ते सा…
उसपे चलकर ठहर गया था मैं…
देर तक उसका इन्तेज़ार किया…
फिर अकेला ही घर गया था मैं…
उसकी आंखों में एक दरिया था…
जिसमें इक दिन उतर गया था मैं।
सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
क्यों अनजाने में हम अपना दिल गवां बैठे,
क्यों प्यार में हम धोखा खा बैठे,
उनसे हम अब क्या शिकवा करे क्योंकि
गलती हमारी ही थी,
क्यों हम बेदिल इंसान से दिल लगा बैठे।
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है ये दुनिया ख़ूबसूरत हो गई हैं,
ख़ुदा से रोज तुम को माँगता हूं मेरी चाहत इबादत हो गई है,
वो चेहरा चाँद है, आँखें सितारे ज़मी फूलों की जन्नत हो गई है,
बहुत दिन से तुम्हें देखा नहीं है,चले भी आओ मुद्दत हो गई है।
प्यास तो पानी से बुझेगी मैं शराब का क्या करूंगा
फिर लड़कियां भले ही बेहिसाब हो तेरी कमी है ज़िन्दगी में
मैं बेहिसाब का क्या करूंगा
तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा…
वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नही.!
माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता है,
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है और
हर सुख में मेरे साथ हसता है…!
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो जिंदगी पूरी है यारा ,
तेरे साथ जिंदगी की सारी खुशिया,
दुसरो के हंसना तो मजबूरी है यार..!
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा.!!
जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया…
हम सीख न पाये फरेब और दिल बच्चा ही रह गया…!
आती है तेरी याद अंधेरे की तरह.
उदास करती है मुझोे गम की तरह…
मुझो तो अब बस उस दिन का इंतजार है…
जब तू आएगी मेरी ज़िन्दगी में सवेरे की तरह ।
Thank you for read…