Best collection for:dard sad shayari,dard sad shayari in Hindi, hindi dard sad shayari
Also read:romantic shayari in hindi,love romantic shayari,romantic shayari for gf,Best 20+ kiss romantic shayari,Best 140+ Love shayari in Hindi
टूटे दिल के दर्द सैड शायरी हमें पूरा यकीन है कि आपको बहुत पसंद आएगा एक से बढ़कर एक दर्द भरी शायरी लवर्स के लिए।
dard sad shayari
ना जिंदगी मिली ना वफा मिली,
क्यों हर खुशी हमसे खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे,
सच्चे प्यार की हमे क्या सजा मिली.!
इश्क की नासमझी में,
हम अपना सबकुछ गँवा बैठे
उन्हें खिलौने की जरूरत थी,
और हम अपना दिल थमा बैठे
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये!
मैंने भी किसी से प्यार किया था
उनकी रहो में इंतजार किया था
हमें क्या पता वो भूल ज्यांगे हमें
कसूर उनका नहीं मेरा ही था
जो एक बेवफा से प्यार किया था
ज़िंदगी से बस यही एक गिला है,
ख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है,
हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के,
पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला है।
अगर दुनिया में जीने की चाहत न होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनायी न होती,
इस तरह लोग मरने की आरजू न करते,
अगर मोहब्बत में किसी की बेवफाई न होती।,
Best 32+ bewafa shayari in hindi
तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर,
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।
जब लौट के तुम आओगे तो शायद बहुत देर हो जायेगी,
तू लाख आवाज़ लगाएगी
फिर भी मेरी एक आवाज़ ना सुन पाएगी !!
प्यार था उनसे हमें, इसलिए ही हम वफ़ा करते गए…
उन्होंने ऐसा रिश्ता निभाया हमसे वो जिंदगी में आगे बढ़ें…
और हमें अपनी जिंदगी से दफ़ा करते गए…
तुमको जो देखूं तो दिल से ये आवाज़ निकले…
रहे खुश तू हमेशा यही दिल से दुआ निकले…
तुम जो खुश रहोगे तो सुकून मुझे भी होगा…
मेरा न सही किसी का मुकद्दर हसीं होगा..
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा
सोचा इस बार देखते हैं , अगली बार भूल जाएँगे…
प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे
क्या बताने से मान जाओगे
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे,
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
इश्क के नाम से ही डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही हमें
हर दिलासे से भर गया है दिल।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन तुम्हारी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है,
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है,
अब किसी से मुहब्बत मैं कर नहीं पाता,
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है।,
जब भी उनकी गली से गुज़रते हैं,
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं,
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते हैं,
ख़ुशी ये है कि वो मुझे पहचान लेते हैं।,
मोहब्बत से रिहा होना ज़रूरी हो गया है,
मेरा तुझसे जुदा होना ज़रूरी हो गया है,
वफ़ा के तजुर्बे करते हुए तो उम्र गुजरी,
ज़रा सा बेवफा होना ज़रूरी हो गया है।
हमें छेड़ कर मुस्कुराते थे
अब दर्द अपना किस को बताओगे
मेरे नाम के आंसू पलकों में कब तक छुपाओगे
हमें रुला कर खुद भी रोते हो
सुकून से सोने तो दो और कितना सताओगे
भीड़ में भी तन्हा रहना मुझको सिखा दिया,
तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया,
किसी दर्द या ख़ुशी का एहसास नहीं है अब तो,
सब कुछ ज़िन्दगी ने चुप-चाप सहना सिखा दिया।
भुला कैसे दू उसे दिल जिसने मेरा तोडा था,
ज़रुरत थी जब मुझे उसकी सबसे ज्यादा,
तब साथ उसने मेरा छोड़ा था।
Comments are closed.