रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं..
कोई नाम नहीं इस रिश्ते का, मगर मेरे लिए बहुत खास हो तुम
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, तुम्हें सांसो से भी ज्यादा मोहब्बत करता हैं हम
सुनो ये बादल जब भी बरसती है, मन तुमसे ही मिलने को तरसता है..
अगर आप जिससे प्यार करते हैं और उससे प्यार ना मिले, तो सिर्फ उन से प्यार करो जो आपको प्यार करते हैं…