वादा था मुकर गया, नशा उतर गया,
दिल था भर गया ,इंसान था बदल गया।
बुरे वक्त में जो इंसान आपका साथ छोड़ दे
तो यह मान लेना कि वो कभी आपके साथ था ही नहीं..
किसी के साथ timepass करने के लिए
रिश्ता ना रखो बल्कि रिश्ते निभाने के लिए time रखो…!
अपना वह होता है जिसे साथ बातें
खुलकर की जा सके ना कि संभल कर..
अपनी गलती भी मानना सीखो क्योंकि
हमेशा सामने वाला ही गलत नहीं होता।