best collection for:deep reality of life quotes in hindi,deep truth of life quotes in hindi
जिंदगी की गहराइयों को बताने वाली बेहतरीन deep reality of life quotes ।
हमें उम्मीद है कि आप हमारी पोस्ट को ध्यान से रीड करेंगे और अगर आप और किसी केटेगरी की quotes को पढ़ना चाहते हैं तो आप मैंने बाद में जाकर Quotes सेलेक्ट कर सकते हैं
deep reality of life quotes in hindi
दुनिया में सबसे कीमती तोहफा है
“एक अच्छा हमसफर” कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है
दोस्त अमीर हो या गरीब यह
मायने नहीं रखता बल्कि वो आपके बुरे वक्त में
आपके साथ कितना खड़ा है ये मायने रखता है
जीवन का वही रिश्ता सच्चा है
जो पीठ पीछे भी सम्मान दे
रिश्ते वह नहीं जिसमें रोज बात हो
रिश्ते वो भी नहीं जिसमे रोज साथ हो रिश्ते तो वो है
जिसमें कितनी भी दूरियां हो लेकिन दिल में हमेशा उनकी याद हो
जब कोई समझेगी ना तो उसे समझाने की जरूरत ही क्या,
जब कोई मानेगी ना तो उसे बताने की जरूरत ही क्या ,
जिस रिश्ते में एक दूसरे की feelings की Respect ही ना हो
उन रिश्तो को जबरदस्ती खींचने की जरूरत ही क्या…!
इंसान दो बात कभी नहीं भूलता
अपनों से मिले दुख: और गैरों से मिली इज्जत।
ना रही शिकायत अब मुझे
तेरे नजरअंदाज से तू बाकियों को खुश रख
हम तन्हा ही अच्छे हैं।
उच्च शिक्षा का कोई मतलब नहीं है
जो इंसानियत ना सिखाती हो..!
सभी तेरी कुदरत जानबूझकर हमें मुश्किल हालातों में डालते हैं
ताकि , उन लोगों के चेहरे पर लगे नकाब देख सके
जिन पर हम आंख मूंदकर भरोसा करते हैं…!
परख से परे हैं ये शख्सियत मेरी…
मैं उन्हीं के लिए हूं जो समझे कदर मेरी…!
चेहरे के रंग देखकर दोस्त ना बनना दोस्त…
तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं…
आप तब तक अच्छे हो जब तक आप
सामने वाले की मन की करते हो
अपने मन की करते ही आपकी सारी
अच्छाइयां खत्म हो जाती हैं..!
सिर्फ एक गलती की देर है
लोग भूल जाएंगे कि तुम पहले कितने अच्छे थे
कुछ कमियां मुझ में थी,
कुछ कमियां लोगों में थी,
फर्क सिर्फ इतना सा था कि वे गिनते रहे
और हम नजरअंदाज करते रहे…!
टूटा तारा देखकर मांगते हैं
कुछ ना कुछ लोग पर अगर वह दे सकता
तो खुद क्यों टूट जाता??
किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिल जाते हैं,
लेकिन मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है।
जिंदगी में एक बात अच्छे से सीखी है
जिसे चाहो जान से भी ज्यादा
वो इंसान अक्सर बदल जाता है
जिंदगी को इतना सत्ता मत बनाओ
दो कौड़ी के लोग आपकी फीलिंग से खेल किए चले जा
जख्म कहां कहां से मिलते हैं
छोड़ो इन बातों को जिंदगी तू ये बता
की सफर कितना बाकी है…
जिन्हें अपने अंदर कोई गलती नजर नहीं आती
उन्हें दूसरे से गलतियों के अलावा कुछ नजर नहीं आता…!
लम्हे कभी फुर्सत के.. मिले तो
रंजिशें भुला देना क्या पता ..
सांसों की मोहलत कहां तक हो।
deep truth of life quotes in hindi
बहुत कुछ बदल जाता है बढ़ती उम्र के साथ ,
पहले हम जिद किया करते थे अब समझौता करते हैं…!
अपने आप को किसी के साथ का आदि ना बनाएं.. वरना
आपकी खुशियां उसी फुर्सत और मूड की मोहताज होकर रह जाएगी…
बाहर वालों की सुनोगे तो बिखर जाओगी,
अंदर अपने मन की सुनोगे तो सवर जाओगे!
दिल के सच्चे लोग भले जीवन में अकेले रह जाते हैं
लेकिन ऐसे लोगों का साथ भगवान जरूर देते हैं
प्यार ही करना है तो किताबों से करो
ये ना तो कभी झूठ बोलेंगे और ना ही कभी धोखा देगी!
जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं
जो नहीं मैं हमारे पास वह ख्वाब है
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है…
कदर किया करो उसकी जो आपके
बेरूखे व्यवहार के बाद भी आपसे प्यार से बात करते हैं
सोच समझकर किसी को अपने मन की बात बतान
क्योंकि यह रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट का जमाना है।
शब्दों का इस्तेमाल आप कितनी भी समझदारी से करो
फिर भी सुनने वाले आपकी योग्यता और मन के विचारों के
अनुसार ही उसका मतलब निकालते हैं
किसी से कुछ गलतियों पर ना कीजिए कोई फैसला…
बेशक कमियां होंगी पर खूबियां भी तो होगी…
आप कितने भी अच्छे हो..
चाहे आप कितने भी अच्छा काम कर लो
और एक बात हमेशा याद रखना
आपको जो गलत समझता है
वह मरते दम तक आपको गलत ही समझेगा
क्योंकि नजर का ऑपरेशन किया जा सकता है
पर नजरिये का नहीं…!
एक बात आज तक समझ नहीं आई…
जो लोग दिल के अच्छे होते हैं
उन्हें कि किस्मत क्यों खराब होती है..
गलती हर इंसान से होती है ,
गलती का एहसास भी हर इंसान को होता है,
पर गलती को सुधारते वही इंसान हैं
जिनका दिल साफ हो और जो रिश्ते को खोना नहीं चाहते हैं…!
जब तक तुम कुछ नहीं बनोगी
तब तक ना तुम्हें कोई इज्जत देगा और
ना कोई तुम्हारी सुनेगा
deep feeling deep reality of life quotes in hindi
गम यह नहीं कि वक्त ने साथ नहीं दिया
गम ही है जिसको वक्त दिया उसने साथ नहीं दिया..
जो रिश्ता हमें रुला दे उससे गहरा कोई रिश्ता नहीं
और जो रिश्ता हमें रोता हुआ छोड़ दे
उससे कमजोर कोई रिश्ता नहीं!
भले ही जीवन भर अकेले रहना लेकिन
जबरदस्ती किसी से रिश्ता निभाने की जिद मत करना…!
अगर बुरे वक्त में कोई पास आकर
कह दे की चिंता मत करो
मैं तुम्हारे साथ हूं तो ये शब्द ही दवा बन जाते हैं
उस दिन एक पिता की परवरिश सफल हो जाती है
जिस दिन उसका बेटा यह या बेटी यह बोले कि पापा ,
अब आप घर बैठे अब आपका बेटा घर संभालेगा…
दुनिया में सबसे अच्छा रिश्ता वही होता है
जिसमें हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से
जिंदगी दोबारा पहले जैसे हो जाती है।
क्या खूब लिखा है किसी ने …
वो इश्क ही क्या जो किसी के चेहरे से है
मजा तो तब है जब इश्क किसी की बातों से हो..!
दुख साहब पीछे की तरफ देखता है ,
चिंता शायद इधर-उधर देखती है ,
लेकिन विश्वास आगे ही और ही देखती है।
उसका अच्छा वक्त जरूर आता है
जो किसी का बुरा नहीं चाहता हैं।
लफ्ज़ों के दीवाने तो बहुत मिलेंगे
दोस्त तलाश उसकी करना जो खामोशी भी पढ़ ले
वादा था मुकर गया, नशा उतर गया,
दिल था भर गया ,इंसान था बदल गया।
बुरे वक्त में जो इंसान आपका साथ छोड़ दे
तो यह मान लेना कि वो कभी आपके साथ था ही नहीं..
किसी के साथ timepass करने के लिए
रिश्ता ना रखो बल्कि रिश्ते निभाने के लिए time रखो…!
अपना वह होता है जिसे साथ बातें
खुलकर की जा सके ना कि संभल कर..
अपनी गलती भी मानना सीखो क्योंकि
हमेशा सामने वाला ही गलत नहीं होता।