दुनिया में सबसे कीमती तोहफा है
“एक अच्छा हमसफर” कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है
दोस्त अमीर हो या गरीब यह
मायने नहीं रखता बल्कि वो आपके बुरे वक्त में
आपके साथ कितना खड़ा है ये मायने रखता है
जीवन का वही रिश्ता सच्चा है
जो पीठ पीछे भी सम्मान दे
रिश्ते वह नहीं जिसमें रोज बात हो
रिश्ते वो भी नहीं जिसमे रोज साथ हो रिश्ते तो वो है
जिसमें कितनी भी दूरियां हो लेकिन दिल में हमेशा उनकी याद हो
जब कोई समझेगी ना तो उसे समझाने की जरूरत ही क्या,
जब कोई मानेगी ना तो उसे बताने की जरूरत ही क्या ,
जिस रिश्ते में एक दूसरे की feelings की Respect ही ना हो
उन रिश्तो को जबरदस्ती खींचने की जरूरत ही क्या…!