Best collection for:dhoka bewafa shayari,dhoka bewafa shayari in hindi,dhoka shayari, bewafa shayari in Hindi , hindi dhoka bewafa shayari
Also read:romantic shayari in hindi,love romantic shayari,romantic shayari for gf,Best 20+ kiss romantic shayari,Best 140+ Love shayari in Hindi
dhoka bewafa shayari
दिल से रोए मगर होठों से मुस्करा बैठे ।
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमें इक लम्हा भी न दे पाए प्यार का
और हम उनके लिये जंदगी लुटा बैठे ।
तेरे सिवा कोई मेरे जज़बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चुर-चुर होता।
इश्क की नासमझी में….
हम अपना सबकुछ गवा बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी…..
और हम अपना दिल थमा बैठे।
अच्छा करते हैं वो लोग
जो मोहब्बत का इज़हार नही करते..
ख़ामोशी से मर जाते हैं मगर
किसी को बदनाम नहीं करते. ।।
तो कोई तन्हा नहीं होता,
चाह कर किसी से जुदा नहीं होता,
मोहब्बत को मजबूरियां ले डूबती है,
वरना खुशी से कोई बे वफ़ा नहीं होता!
किस-किस को तू खुदा बनाएगी,
किस-किस की तु हसरतें मिटाएगी,
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे,
बेवफा तू बेवफा ही नजर आगएगी.!
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूँढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है..!!
Best 32+ bewafa shayari in hindi
बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम,
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है,
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम..!!
जब रो रहे थे हम अपने हालात पर,
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर,
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये..
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर.
सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं,
है वो मुझसे पर मैं उससे खफा नही,
मालूम है कि वो अब भी प्यार करता है मुझसे,
वो थोड़ा सा ज़िद्दी है मगर बेवफ़ा नहीं।
कहाँ से लाऊं वो शब्द् जो तेरी तारीफ के क़ाबिल हो,
कहाँ से लाऊं वो चांद जिसमें तेरी खूबसूरती शामिल हो,
ए मेरे बेवफा सनम एक बार बता दे मुझकों,
कहाँ से लाऊ वो किस्मत जिसमें तू बस मुझे हांसिल हो।
आज अवानक तेरी याद ने मुझे रूला दिया,
क्या करू तुमने जो मुझे भुला दिया,
ना करते वफा ना मिलती ये सजा
शायद मेरी वाफाओ ने ही तुझो बेवफा बना दिया।
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए ।
बेवफाई उसकी मिटा के आया हूँं,
खत उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
बरसों गुजर गए हमने रो कर नहीं देखा,
आंखों में नीद थी मगर सो कर नहीं देखा,
वो क्या जाने दर्द-ए-मोहब्बत क्या है,
जिसने कभी किसी का होकर नहीं देखा।
dhoka bewafa shayari in Hindi
मेरे कलम से लफज़ खो गए शायद,
आज वो भी बेवफा हो गाए शायद,
जब नींद खुली तो पलको में पानी था,
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए शायद..!
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा ईतज़ार करता हुै
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है.
दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी,
हम न रहे तो हमे याद करोगे तुम भी,
एक दिन मेरे लिए वक्त बर्बाद करोगे
तुम भी..
मोहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं मुद्तें बीत जाती है किसी के ईंतज़ार में,
यह सिर्फ पल दो पल का काम नहीं।.
आखों में देख कर वो दिल की हकीकत जानने लगे.
उनसे कोई रिश्ता भी नहीं फिर भी अपना मानने लगे.
बन कर हमदर्द कु्छ एसे उन्होंने हाथ थामा मेरा कि…
हम खुदा से दर्द की दुआ मांगने लगे।
आता है मेरी तरफ से भी पानी की परछाई
आपकी हमारे दिल में है यादें।
आपकी हमारी आंखों में है कैसे बनाएं हम उनको प्यार आपका हमारी सांसो में
मेरी वफा के बदले बेवफाई न दिया कर,
मेरी उम्मीद ठुकरा के इुन्कार न किया कर,
तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ गवा बैठे,
जान भी चली जायेगी इम्तिहान न लिया कर।
हमारी वफ़ा के काबिल नहीं हो तुम.
मोहब्बत मिले ऐसे इन्सान नहीं हो तुम.
दिल क्या तुम पर एतबार करेगा,
मोहब्बत में धोखा दिए ऐसे बेवफा हो तुम.
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला!
अपनी तो बन गई तमाशा जिन्दगी,
हर कोई अपुने मकसद का तलबगार मिला!
हमारी जिंदगी तो कब की बिखर गयी,
हसरते सारी दिल में ही मर गयी,
चल पड़ी वो जब से बैठ के डोली में…
हमारी तो जीने की तम्ना ही मर गयी।
ये देखा है हमने खुद को आज़माकर,
धोखा देते है लोग करीब आकर,
कहती है दुनिया पर दिल नहीं मानता,
कि छोड़ जाओगे तुम भी एक दिन अपना बनाकार।
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था,
कि उसकी याद में रोना भी मंजूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम,
प्यार तो हमने किया है वो ती बेकसूर था।
दिल के दरिया में धड़कन की कशती है,
ख्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारी dhoka bewafa shayari पसंद आई होगी धन्यवाद ।
Comments are closed.