दिल की गहराई को समझ नही सकते ।
होटों से कुछ कह नही सकते ।
कैसे बयाँ करे इस दिल कि हाल।
आप ही हो जिसके बगेर हम रह नही सकते।
आंखों में बसी है सूरत आपकी,
दिल में छुपी है मूरत आपकी,
महसूस होता है जीने के लिए
हमें तो बस है जरूरत आपकी।
तेरी आवाज़ तेरे रूप की पहचान है।
तेरे दिल की धड़कन में दिल की जान है
ना सुनुं जिस दिन तेरी बातें लगता है
उस रोज़ जिस्म बेजान है
दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे.
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे.
वादा है तुमसे…
दिल बनकर तूम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएंगे…
जीने के लिए जान जरूरी है,
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है,
चाहे जितने भी गाम हो मेरी दुनिया में,
तुम्हारे लबो पर मुस्कान जरूरी है