काश कभी तो मेरी कोई दुआ कबूल होने के काबिल हो,
मे रात को ख्वाब में देखू तु्हें और सुबह तुम मेरी जिंदगी में शामिल हो
इंतजार से भरीइन आरखों में कुछ ख्यालात चाहुते हैं,
हम तो लबों से आपके दिल तक पहुँचना चाहते है,
कभी कंधे मैं तो कभी तुस्हारे पल्लू मैं सर रखना चाहते है,
तुम्हारे धड़कते दिल मैं भी हम। थोड़ी जगह पाना चाहुते है,
मेरी नज़म को पढ़ने वालो तुमसे बस एक मुलाकात चाहते हैं ।
मेरी हँसी को अपने होंठो पे सज़ा के देख
ये मोहब्बत तो हसीन तोहफा है एक मेरी चाहत को अपनी मोहब्बत बना के देख
कभी मोहब्बत को मोहब्बत की तरह निभा कर तो देख
तुम कहते होना हमेशा खुश रहा करो
तुम सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो
याद ऐसे करो की हद्द न हो,
भरोसा इतना करो कि शक न हो,
इंतज़ार इतना करो कि कोई वक्त न हो,
प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो…