कपड़े और चेहरे अकसर झूठ बोला करते हैं इंसान की असलियत तो वक्त बताता है…
अनुभव कहता हैं की…
जिन्दगी एकबार ही सही
ऐसे शख्स से मिलवाती जरूर है जिसके…
साथ हम अपना सब कुछ बाट लेना चाहते हैं।
जिंदगी में कुछ लोग
ऐसे भी मिल जाते हैं जिनको सिर्फ चाहा जा सकता है
पाया नहीं क्योंकि वो
किसी और के भाग्य में होते हैं।
शिकायत तो हर बात का
किया जा सकता है…
लेकिन जो लोग रिश्तों को नहीं समझते वो शब्दों को क्या समझेंगे…
कोई फर्क नही पड़ता
कौन आपको पाने के लिए मरता है,
पर मायने यह रखता है
कौन आपको Khone से डरता है..