खूबियां देखकर तो कितने प्यार जिताएंगे जिंदगी में जगह उसे दो जो आपकी “कमियां” देखकर भी साथ ना छोड़े
बात-बात पर गुस्सा करने वाले लोग वही होते हैं… जिन्हें हमेशा खुद से ज्यादा किसी और की फिक्र रहती है,
हारने में बुराई नहीं है.. हार मान लेने में बुराई है,
कैसे कह देते हैं लोग रात गई बात गई, यहां जमाने गुजर जाते हैं दिल पर लगी बात को भुलाने में
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो…
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो ।