उनकी कॉल का इंतजार हमें रहता है, दिल मेरा बस उसका नाम ही कहता है..
तुम्हें पाना पाकर खोना था, मेरे साथ ही यह हादसा भी होना था।।
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती सब कुछ अधूरा सा लगता है जब तुम से बात नहीं होती
बहुत कुछ है कहने को पर ना जाने क्यों, अब कुछ ना कहूं वही बेहतर लगता है ।
नहीं है मेरे पास दौलत और ढेर मगर पूरी दुनिया को प्यार से खरीदने की औकात रखता हूं