Best collection for:emotional sad shayari, Hindi emotional sad shayari, emotional sad shayari in Hindi
Also read:romantic shayari in hindi,love romantic shayari,romantic shayari for gf,Best 20+ kiss romantic shayari,Best 140+ Love shayari in Hindi
दिल को छू जाने वाली emotional sad shayari के कुछ बढ़िया शायरी हमने ऐड किए हैं और आप इस शायरी की कैटेगरी पर और भी सैड शायरी पढ़ सकते हैं लिंक आपको जगह-जगह पर मिल जाएगी।
emotional sad shayari
वो था ज़माना गुजर गया कब का।
वो था दीवाना मर गया कब था। ।।उसका जो ज़ख्म था वो वो ही जाने ।
मेरा तो ज़ख्म भर गया कब का।।
कमाल की मोहब्बत है हमारी
इंतजार भी उसका है जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं..
अलविदा कह देनें से सब ख़त्म नहीं होता…
शायद अंतर है… तुम्हारी और हमारी शख़्सियत में…!!
किनारे से लौट गईं हैं… तो कमज़ोर ना समझो…
ये लहरें… एक पल में शहर उजाड़ सकती हैं…!!
चेहरे पर चेहरा उस चेहरे पर चेहरा लगाना पड़ता है
मै ठीक हु ये कह कर बार बार मुस्कुराना पड़ता है।
हजार महफील है लाख मेले है
लेकिन जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है
Best 32+ bewafa shayari in hindi
ढेर सारी तस्वीरें तो नहीं है मेरे साथ आपकी
लेकिन ख्वाब सारे आपके ही देखे है
लगी है चोट सीने में ये दिल फरियाद करता है
भूल बैठे हो आप जिस दिल को वो आज भी तुम्हे याद करता है।
वो जिन्हे हमने सौंपी हैं
दिल की सभी धड़कनें,
वो अपना एक पल देने मे
हज़ार बार सोचते है..!!
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है!
क्योकि उसे टुटने का दर्द मालूम होता है!!
उनको अपने हाल का हिसाब क्या देते,
सवाल सारे गलत थे जवाब क्या देते;
वो तीन लफ्जों की हिफाजत ना कर सके
उनके हाथों में जिंदगी की पूरी किताब क्या देते ।
कौन कहता है मुझसे वफ़ा कीजिये ,
आईए दिल लगाइये और मुझे तबाह कीजिए।।
तोहफे में मत गुलाब लेकर आना,
मेरी क़ब्र पर मत चिराग लेकर आना,
बहुत प्यासा हूँ अरसों से मैं…..
जब भी आना शराब लेकर आना।
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और…
हम किसी और के हुए नही।
मेरे सफ़र की एक बड़ी कमाई थे तुम…
कैसे भूल जाऊँ… कि हमसफ़र थे कभी तुम…!!
अब हम वक्त बरबाद नाहीं करते…
जो चले गये अब उन्हे याद नहीं करते ।
मुझे छोड कर वो,खुश हे तो
शिकायत कैसी ….अब मे उन्हे खुश भी ना देखू,
तो मोहब्बत कैसी…
ऐ दोस्त कभी ज़िक्र-ए-जुदाई न करना,
मेरे भरोसे को रुस्वा न करना,
दिल में तेरे कोई और बस जाये तो बता देना,
मेरे दिल में रहकर बेवफाई न करना।
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
इस जिम्मेदारी भरी ज़िंदगी में बस एक काम बाकी था ।
इस खुशनुमा ज़िंदगी को तबाह करने के लिए…
इश्क नामक हवा का सिर्फ एक झोखा काफी था।
हमें उम्मीद है कि आपको emotional sad shayari पसंद आई होगी धन्यवाद
Comments are closed.