क्या खूब कत्ल का
तरीका तूने इज़ाद किया.
मर जाऊं हिचकियों से ही। इस कदर तूने याद किया…
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मुहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़ज़ों की नही ,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे
हम वो नही जो तुझसे नाता तोड़ देंगे
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो अपनी साँसे छोड़ देंगे
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है की आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है की खुद चाँद आप जैसा है!
परछाई बन कर जिंदगी भर तेरे साथ चलने का इरादा है.
तोड़ कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें तेरे साथ जीने का वादा है..