रिश्ते खून के नहीं होते
विश्वास के होते है..
अगर विश्वास हो तो पराये भी
अपने हो जाते है, और अगर
विश्वास न हो तो अपने भी
पराये हो जाते है ।।🌺🌸 🌸🌺
कोई भी काम
तब तक ही
असंभव लगता है,
जब तक की
उसको किया नहीं जाता ।।
जिनके होठो पे हँसी
पांव में छाले होंगे,वही लोग अपनी मंजिल को
पाने वाले होंगे ।।🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
जो आपके साथ
दिल से बात करता हो,उसे कभी
दिमाग से जवाब मत देना ।।🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए
ताकत नहीं चाहिएमगर क्रोध आने पर
चुप रहने के लिए बहुत ताकत चाहिए ।।🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺