जीवन में कुछ भी स्थायी
नहीं है इसलिए स्वयं को
अधिक तनावग्रस्त न करें,
क्योंकि परिस्थितियां चाहे
कितनी भी खराब हों,
बदलेंगी जरूर
अवसरों की राह देखने
वाले व्यक्ति असाधारण
व्यक्ति अवसरों के
साधारण होते है
जन्मदाता होते है🙏 सुप्रभात 🙏
फूल कितना भी सुंदर हो,
उसकी प्रशंसा महक की वजह
से होती है, ठीक इसी तरह इंसान
की प्रशंसा सुंदरता से नहीं बल्कि
उसके गुणों की वजह से होती हैं.॥Good morning 🌞
“हीरे ” को परखना है तो
अंधेरे का इंतजार करो,
धूप में तो कांच के टुकड़े भी
चमकने लगते है ।।🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
छोटे थे तब जल्दी बड़े होना चाहते थे,
पर आज समझ आया कि
अधूरे सपने और टूटे दिल से ज्यादा
अधूरा होमवर्क और टूटे खिलौने
काफी अच्छे थे …🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺