छोड़ना चाहो तो
कमियां बहुत है मुझमें,
साथ निभाना चाहो तो
खूबियाँ भी कम नही है ।।🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो..
आप हमेशा किसी की कहानी में बुरे
जरूर होते है ..🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
सीढ़िया उन्हें मुबारक हो जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है ,
मेरी मजिंल तो शिव शक्ति है रास्ता मुझे खुद बनाना है ।।🌺🌸 ॐ नमः शिवाय 🌸🌺
सफलता की खुशी
मनाना अच्छा है
पर उससे भी जरूरी है
असफलता से सीख लेना ।।🌺🌸 शुभ प्रभात 🌸🌺
इतिहास गवाह है कि
जिसकी बराबरी नहीं
की जा सकती…
उसकी बदनामी शुरू कर
दी जाती है …।।🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺