दिमाग से दुनिया जीती जा सकती है दिल तो दिल से ही जीता जा सकता है ।
किसी को धोखा देना एक कर्ज है जो आपको 1 दिन किसी दूसरे के हाथों से खाकर चुकाना पड़ेगा ।
कोई भरोसा थोड़ी तो उसका धन्यवाद करो, क्योंकि वो हमें सिखाते हैं कि भरोसा हमेशा सोच समझ कर करना चाहिए ।
ऊपर वाला जानता है कि अपनों से किसी चीज के लिए कितना सब्र किया है और यकीन मानिए आपके सब्र के हर पल की कीमत अदा होगी बस उस ऊपर वाले पर विश्वास रखें !
जो लोग कहते हैं ना की मेरे दिल में तुम्हारे सिवा कोई नहीं अक्सर उन्हीं के दिल में कुंभ का मेला लगा होता है