कोई भी रिश्ता बड़ी-बड़ी बातें करने से नहीं बल्कि छोटी-छोटी बातों को समझने से गहरा और मजबूत होता है
जो निभा दे साथ जितना उस साथ का भी शुक्रिया छोड़ दे जो बीच में उस हाथ का भी शुक्रिया
हम रखते हैं तकल्लुफ और निभाते भी हैं उम्र भर हमसे बदले नहीं जाते यार भी और प्यार भी…
अक्सर बहुत कुछ खो देने के बाद ही लोगों को उनकी असली कीमत का एहसास होता है
लोगों की बातों में आकर किसी इंसान की गलत इमेज अपने दिमाग में बनाना सबसे बड़ी बेवकूफी है ।