आपको कितने लोग पहचानते हैं यह मायने नहीं रखता बल्कि किस वजह से पहचानते हैं वो बहुत मायने रखता है…
मिट्टी की हकीकत है मिट्टी में मिल जाना है,
यह दुनिया तो एक मोह माया का फसाना है।
क्या लेकर आया था क्या तुझे पाना है कर्म कर तू अच्छे,
आखिर में तुझे महाकाल के पास ही जाना है।
तेरे गिंरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग क्योंकि
जिंदगी जंग है इसे जीतना आसान नहीं..!
मोहब्बत करे वफ़ा करो, ना करे तो दफा करो
जो चला गया वो लौटेगा ऐसे वहम ना रखा करो
सुकून से इसलिए भी हूँ क्योंकि..
धोका सिर्फ खाया है किसी को दिया नहीं