best collection for : heart touching life quotes in hindi , life quotes in hindi ,reality life quotes in hindi
जिंदगी से जुड़ी हुई जिदंगी के अलग-अलग पहलू के विचार. पढ़ें और अपने मित्रों अपने परिवार वालों को भी सुना है और आप चाहे तो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमारे इन विचारों को शेयर कर सकते हैं।
ध्यान से पढ़ें.. jokes
Table of Contents
Heart touching life quotes in Hindi
गलत को गलत और सही को सही कहने की हिम्मत रखता हूं… तभी आजकल मैं रिश्ते कम रखता हूं,
कुछ लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,, जिंदगी में शायद वो लोग ही दोस्त कहलाते हैं !!
परेशानी में किसी को सलाह की नहीं साथ की जरूरत होती है अगर उसका साथ नहीं दे सकते तो बिन मांगी सलाह ही मत दिया करो..!
मित्र गरीब है यामीन मायने नहीं रखता… बल्कि वह आपके बुरे समय में आपका साथ कितना देता है… यह मायने रखता है
कपड़े और चेहरे अकसर झूठ बोला करते हैं इंसान की असलियत तो वक्त बताता है…
आपको कितने लोग पहचानते हैं यह मायने नहीं रखता बल्कि किस वजह से पहचानते हैं वो बहुत मायने रखता है…
खूबियां देखकर तो कितने प्यार जिताएंगे जिंदगी में जगह उसे दो जो आपकी “कमियां” देखकर भी साथ ना छोड़े
बात-बात पर गुस्सा करने वाले लोग वही होते हैं… जिन्हें हमेशा खुद से ज्यादा किसी और की फिक्र रहती है,
हारने में बुराई नहीं है.. हार मान लेने में बुराई है,
कैसे कह देते हैं लोग रात गई बात गई, यहां जमाने गुजर जाते हैं दिल पर लगी बात को भुलाने में
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो…
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो ।
मिट्टी की हकीकत है मिट्टी में मिल जाना है,
यह दुनिया तो एक मोह माया का फसाना है।
क्या लेकर आया था क्या तुझे पाना है कर्म कर तू अच्छे,
आखिर में तुझे महाकाल के पास ही जाना है।
तेरे गिंरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग क्योंकि
जिंदगी जंग है इसे जीतना आसान नहीं..!
मोहब्बत करे वफ़ा करो, ना करे तो दफा करो
जो चला गया वो लौटेगा ऐसे वहम ना रखा करो
सुकून से इसलिए भी हूँ क्योंकि..
धोका सिर्फ खाया है किसी को दिया नहीं
अनुभव कहता हैं की…
जिन्दगी एकबार ही सही
ऐसे शख्स से मिलवाती जरूर है जिसके…
साथ हम अपना सब कुछ बाट लेना चाहते हैं।
जिंदगी में कुछ लोग
ऐसे भी मिल जाते हैं जिनको सिर्फ चाहा जा सकता है
पाया नहीं क्योंकि वो
किसी और के भाग्य में होते हैं।
शिकायत तो हर बात का
किया जा सकता है…
लेकिन जो लोग रिश्तों को नहीं समझते वो शब्दों को क्या समझेंगे…
कोई फर्क नही पड़ता
कौन आपको पाने के लिए मरता है,
पर मायने यह रखता है
कौन आपको Khone से डरता है..
लोग सच्च बोलने पे विश्वास नहीं करते,
और झुरुठ पर विश्वास दिलाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
Best Heart touching life quotes in Hindi
अहसास भी जरूरी है जीने के लिए;
हर वक्त कोई साथ तो नहीं होता ना..
इस दुनियाक में कुछ भी अनमोल नहीं हैं,
समय सबको मिट्टी बना देता हैं।
read. Heart touching love quotesHeart touching love quotes
कमज़ोर वक्त होता है व्यक्ति नही माना कि..
आज तकलीफ़े बडी है। पर कल्ल क़ामयाबी भी बडी होगी।
हार गई सब कुछ मगर
उम्मीद आज भी है….एक दिन सबकुछ ठीक
होगा…!!!!!
भरोसा खुद पर कम ईश्वर पर ज्यादा है…
वो टूटने नहीं देगा….!!!
जिसकी मस्ती ज़िंदा है उसकी हस्ती जिंदा है
वरना यूं समझ लेना कि वो जबरदस्ती जिंदा है
एक ही तो जिंदगी है उससे भी हार रहा हूं
दुनिया से बच रहा हूं या खुद से ही भाग रहा हूं।
गिर गए तो क्या हुआ
गिरता वही है जो चलता है
बस आपको इतना करना है
कि उठकर वापिस चलना है..?
आजाद रहिए विचारों से..
मगर बंधे रहिए संस्कारों से..
जिंदगी में कभी किसी बुरे दिन से सामना हो जाए
तो इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं।
किसी श्मशान के बाहर लिखा था…
की मंजिल तो तेरी यही थी,
पूरी उम्र निकाल दी आते-आते
क्या मिला मुझे जिंदगी से अपनों ने ही जला दिया जाते-जाते…!
सब कुछ हासिल नहीं होता जिंदगी में यहाँ,
किसी का ‘ काश’ तो किसी का ‘ अगर ‘ रह ही जाता हैं..!!!
जिदिंगी में दो ही लोग असफल होते हैं एक वो जो सोचते हैं
लेकिन करते नहीं दूसरे वो जो करते हैं।
पर सोचते नहीं
किसी ने सच ही कहा है,
वो इंसान आपका मोल कभी नहीं समझ पायेगा जिसके लिए आप।
हमेशा हाजिर रहते हो…!
“हर किसी के अंद़र अपनी ताकत और अपनी कमज़ोरी होती है
मछली जंगल मे नहीं दौड सकती और शेर पानी मे राजा नहीं बन सकता
इसलिए अहमियत सभी को देनी चाहिए”
मुख्त सर सी जिंदगी के भी अजीब फसाने है
यहाँ तीर भी चलाने हैं ओर परिंदे भी बचाने हैं.!!
प्रयास छोटा ही सही
लेकिन लगातार होना चाहिए, बारिश की बूंदे भले ही छोटी हो,
लेकिन उनका
लगातार बरसना बड़ी नदी का
बहाव बन जाता है.
उगते सूरज या दौड़ते हुए
घोड़े की तस्वीरं
घर में लगा लेने से
तरक्की नहीं मिल जाती। तरक्की के लिए हमें…
सूर्य से पहले उठना पड़ता है और घोड़ों की तरह दौड़ना पड़ता है।
भरोसा रखें…ह जब कहीं किसी का अच्छ कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी। कहीं कुछ अच्छ हो रहा होता है।
कुछ नए दोस्त मिल रहे हैं कृछ दोस्त पुराने खो रहे हैं।
सच्चाइयों से रूबरू हो रहे हैं इस तरह हम जिंदगी की
कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश मत् करना क्योंकि जिसे तुम पर विश्वास हैं
उसे नफरत नहीं
और जिसे तुम पर विश्वास नहीं
वो मानेगा ही नहीं
heart touching life quotes in hindi with images
वक्त दिखाई नहीं देता है पर,
बहुत कुछ दिखा देता है अपनापन तो
हर कोई दिखाता है पर अपना कौन है
ये वक्त दिखाता है
स्पष्ठ बोलने वाला व्यक्ति एक इंजेक्शन की तरह होता है,
इसमें थोड़ी देर के लिए दर्दी होता है,
लेकिन फायदा जीवन भर रहता है.
कचरे में पड़ी रोटीयां
रोज कहती हैं कि
इंसान का पेट भरते ही
वह अपनी औकात भूल जाता है।
तुम अड़े रहो नफ़रत करने में।
हम ध्यान दे रहे है आसमान छूने में!
लड़ने की ताकत सबके पास होती है,
लेकिन किसी को जीत पसंद होती है,
तो किसी को सम्बन्ध
आपका दिल बहुत कीमती है।
कोशिश करें इसमें वही रहे जो रहने
के काबिल है…!!
कोई नज़र अंदाज़ कर रहा है तो करने दो, देख कर अनदेखा कर रहा है।
तो करने दो,
बस याद रखना वक्त सबका
आता है..
खामोश इंसान को मजबूर मत करो जिस दिन वो
गरजेगा अच्छे अच्छे इंसान की बोलती बंद कर देगा
जीवन में ऐसी सोच रखिए,
जो खोया उसका गम नहीं, पर जो पाया है,
वह किसी से कम नहीं, जो नहीं है वह एक खवाब है, पर जो है वह लाजवाब है…!
कुछ लोग अपनी अकड़ की वजह से कीमती रिश्ते खो देते है
और कुछ लोग रिश्ते बचाते-बचाते। अपनी कदर खो देते है..
जो इंसान आपके साथ अपनी हर बातें शेयर करता है ना, तो समझ लेना
वो इंसान आप पर सबसे ज्यादा
भरोसा करता है.
मन खराब हो तो भी
शब्द खराब ना बोले,
बाद में मन अच्छा हो सकता है मगर शब्द नहीं…..
जितना बड़ा सपना होग,
उतनी बड़ी तकलीफ होंगी,
और जितनी बड़ी तक़लीफ़े होंगी,
उतनी ही बड़ी आपकी जीत होगी।
सबसे बड़ा गूरू मंत्र है, कभी भी अपने राज दूसरो को मत बताइए ये आपको बर्बाद कर देगा
भगवान से कुछ मांगना है तो
अपनो की खुशी मांगना, जब अपने खुश होते है तो और कुछ
मांगने की जरूरत नहीं होती।
पहले लोग मरते थे
आत्मा भटकती थी,
अब आत्मा मर चुकी है। लोग भटक रहे हैं।
ना किसी का दिल चाहिये ना किसी की जान चाहिये!
समझ सके जो दिल का हाल
बस वह इंसान चाहिए!!
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक्त..
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने
तुम्हारा नहीं होता !!
कामयाब वो नहीं जिसके पास
पैसे की दौलत है,
कामयाब तो वो है, जिसके पास
ईमान की दौलत है..
मैं अपनी ‘जिंदगी’ में हर किसी।
को ‘अहमियतं देता हुं..* क्योंकि
जो ‘अच्छे होंगे वो ‘साथ देंगे और
जो ‘बुरे होंगे वो ‘सबक दें….
जिंदगी जीने के लिए सबक और साथ दोनों जरूरी होता है।
कुछ लोग बाहर से जीतने खूबसूरत होते हैं उतने ही अंदर से जहरीले होते हैं
ना परेशान किसी को कीजिए, ना हैरान किसी को कीजिए… कोई लाख गलत भी बोले बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिए
किसी को इतना भी हक मत दो.. कि वो फैसला करें कि आपको कब रोना है और कब हंसना है…
जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना, हर कोई आपको समझ नहीं सकता… और आप हर किसी को समझ नहीं सकते।
कितना अच्छा लगता है, ये सुनना, जब कोई व्यस्त होने पर भी यह बोले, कि आपसे ज्यादा जरूरी नहीं है कुछ भी मेरे लिए…
सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता.. बल्कि किसी के साथ अपनेपन का झूठा नाटक करना उससे भी बड़ा धोखा होता है,
किसी पर ज्यादा नाराज होने से बेहतर है कि अपने जीवन में उसकी अहमियत कम कर दो।
याद रखना बुरे हालात जब भी लेते हैं तो अपने भी नजर फेर लेते हैं
हमेशा नजर उस पर रखो जिसे तुम पा ना चाहते हो, उस पर नहीं जो तुम खो चुके हो !
क्या मोहब्बत इंसान को कमजोर बना देता है
heart touching inspirational quotes in hindi
माना कि कुछ लड़कियां धोखा देती हैं मगर जो साथ देती है वह किस्मत बदल देती है…
दोनों तरफ से रिश्ते निभाए जाए वही रिश्ता कामयाब है एक तरफ से सेक कर रोटी ही नहीं बनाई जाती
जो सबके हो जाते हैं असल में वह किसी के नहीं होते..
जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का गम.. वो साथ बैठे परिंदो को उड़ाया नहीं करते..
तलवार के घाव मिट जाते हैं.. लेकिन बातों के घाव हमेशा याद रहते हैं,
सहने वाला ही जानता है कि वह किसी दर्द में है.. दुनिया तो बस उसकी झूठी हंसी देखता है,
घर छोटा हो या बड़ा हो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन घर का माहौल जरूर अच्छा होना चाहिए,
साथ चाहिए तो पूरी जिंदगी भर का चाहिए, कुछ पल का साथ दो जनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते हैं
पलट कर जवाब देना बेशक गलत बात है, लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते हैं..
जो समझे भी और समझाएं भी दुनिया में उस रिश्ते से प्यारा और कोई रिश्ता नहीं होता…
love heart touching life quotes in hindi
दुनिया में झूठ धीरे से बोलोगे तो सब सुन लेंगे, मगर सच चिल्लाने पर भी कोई नहीं सुनता
हर रिश्ते में अमृत बरसेगा शर्त इतनी है.. की प्रेम करो पर साजिश नहीं, प्रेम सब कुछ सह लेता है पर धोखा नहीं सह सकता…
कामयाब होने के लिए, अपनी मेहनत पर विश्वास करना होगा.. किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है
वफादारी एक बहुत महंगी चीज है, सस्ते लोगों से इसकी उम्मीद ना करो..
दूसरे की भावनाओं का सम्मान करो हो सकता है यह आपके लिए कुछ भी ना हो, पर उसके लिए बहुत कुछ है…
रुलाते तो सभी हैं लेकिन अगर कोई तुम्हारे लिए खुद रो पड़े… तो उसे कभी खुद से दूर मत होने देना ।
कोई भी रिश्ता बड़ी-बड़ी बातें करने से नहीं बल्कि छोटी-छोटी बातों को समझने से गहरा और मजबूत होता है
जो निभा दे साथ जितना उस साथ का भी शुक्रिया छोड़ दे जो बीच में उस हाथ का भी शुक्रिया
हम रखते हैं तकल्लुफ और निभाते भी हैं उम्र भर हमसे बदले नहीं जाते यार भी और प्यार भी…
अक्सर बहुत कुछ खो देने के बाद ही लोगों को उनकी असली कीमत का एहसास होता है
very heart touching life quotes in hindi
दिमाग से दुनिया जीती जा सकती है दिल तो दिल से ही जीता जा सकता है ।
किसी को धोखा देना एक कर्ज है जो आपको 1 दिन किसी दूसरे के हाथों से खाकर चुकाना पड़ेगा ।
कोई भरोसा थोड़ी तो उसका धन्यवाद करो, क्योंकि वो हमें सिखाते हैं कि भरोसा हमेशा सोच समझ कर करना चाहिए ।
ऊपर वाला जानता है कि अपनों से किसी चीज के लिए कितना सब्र किया है और यकीन मानिए आपके सब्र के हर पल की कीमत अदा होगी बस उस ऊपर वाले पर विश्वास रखें !
जो लोग कहते हैं ना की मेरे दिल में तुम्हारे सिवा कोई नहीं अक्सर उन्हीं के दिल में कुंभ का मेला लगा होता है
लोगों की बातों में आकर किसी इंसान की गलत इमेज अपने दिमाग में बनाना सबसे बड़ी बेवकूफी है ।
किसी की मीठी बोल हैं किसी की नियत में झोल है, साहब यह दुनिया तो गोल है यहां सब का डबल रोल है..
किसी के स्वाभिमान को बार-बार ठेस पहुंचाई जाए तू रिश्ता कितना भी प्यारा क्यों ना हो टूट जाता है…
इतना भी busy नहीं होना चाहिए कि अपने ही रूठ जाए और इतने भी free नहीं होना चाहिए कि मां-बाप से सपने टूट जाए
कभी-कभी इंसान सच में हार जाता है खामोश रहते-रहते सफाई देते देते रिश्ते निभाते निभाते और अपनों को मनाते मनाते हैं
दिल बुरा रख कर जुबान से मीठा बोलना मुझे नहीं आता जिसे इज्जत दी उसे दिल से दी और जिसे छोड़ा उसे दिल से छोड़ा