अगर आपके पास प्यार करने वाली फैमिली, पेट भर खाना, कुछ खास दोस्त और सर पर छत है तो यकीन मानिए आप जितना सोचते हो आप उससे ज्यादा अमीर हो…
उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए, जिसको आपकी झूठ पर भी विश्वास हो.. रिश्तो में जितना सच्चाई को स्थान दोगे रिश्ता उतना ही गहरा पाओगे
लोगों को वक्त देना सीखो, अनीता खुद मजबूत हो जाएगा..
जो इंसान मन की तकलीफों को नहीं बता पाता, उसे ही गुस्सा सबसे ज्यादा आता है
कभी गौर करना कम बोलने वाले लोग, अपने पसंदीदा लोगों के सामने बहुत ज्यादा बोलते हैं..