प्यार दिल से किया है, आपसे तो दिल से ही निभाएंगे
आप चाहे लाख बार रूठ जाओ मुझासे,
हम हर बार आपको मनाएंगे
पूरा दिने तेरी याद में गुजर जाता है,
रातों को भी तेरा खयाल आता है,
बेचेनी इस कदर बढ़गई है कि…
हर जगह हर तरफ तेर ही। चेहरा नजर आता है।
सुन पगली मेरे पास देखने वाले लाखो है
लेकिन में जिसे देखना हु वो
लाखो में एक हैं अंरे पगलीแ
इधर उधर क्या देख रही है तू ही है वो
कितने सावन गुजरे तुम्हारी यादीं में
कोई तो सावन ऐसा दो जो बीति तुम्हारी बांहों मे
अब हम भी मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे