कह तुम भी सकते थे , कह में भी सकता था, इंतजार तुमको भी था, इंतजार मुझको भी था, जाग तुम भी रहे हो, सोया मैं भी नहीं हूं
अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूं बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता ।
जानते हो मोहब्बत किसे कहते हैं..? किसी को दिल से चाहना, उसे हार जाना और फिर खामोश रहना…!!
याद ना करो तो ना सही ये तो पता चले, नियत खराब है या फिर तबीयत..!
कैसे रोने दे सकता हूं मैं उस इंसान को, जिसे मैंने खुद रो रो कर मागा हो