रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमार तो,
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
मोहब्बत सूरत से नही होती, मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती है,
जिनकी कद्र दिल में होती है !!!
तुम्हारी मोहब्बत पर हम नाज करते है
सोते-जागते हम तुझे ही याद करते है,
मत पूछना हद हमारी दीवानगी की ख्वाबों में भी हम तुझसे ही बात करते।
जाने क्यों आती हैं याद तुम्हारी,
चुरा के जाती हैं आंखो से नींद हमारी,
अब यही ख्याल रहता है सुबह शाम,
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी।
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आखों में छुपा कर रखोगे हमको और…
फिर किसी को दिखाओगे नही..