जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं
जो नहीं मैं हमारे पास वह ख्वाब है
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है…
कदर किया करो उसकी जो आपके
बेरूखे व्यवहार के बाद भी आपसे प्यार से बात करते हैं
सोच समझकर किसी को अपने मन की बात बतान
क्योंकि यह रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट का जमाना है।
शब्दों का इस्तेमाल आप कितनी भी समझदारी से करो
फिर भी सुनने वाले आपकी योग्यता और मन के विचारों के
अनुसार ही उसका मतलब निकालते हैं