कुछ लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,, जिंदगी में शायद वो लोग ही दोस्त कहलाते हैं !!
आजाद रहिए विचारों से..
मगर बंधे रहिए संस्कारों से..
जिंदगी में कभी किसी बुरे दिन से सामना हो जाए
तो इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं।
किसी श्मशान के बाहर लिखा था…
की मंजिल तो तेरी यही थी,
पूरी उम्र निकाल दी आते-आते
क्या मिला मुझे जिंदगी से अपनों ने ही जला दिया जाते-जाते…!
सब कुछ हासिल नहीं होता जिंदगी में यहाँ,
किसी का ‘ काश’ तो किसी का ‘ अगर ‘ रह ही जाता हैं..!!!