सच्चे और शुभचिंतक लोग हमारे जीवन मे सितारों की तरह होते हैं,
वो चमकते तो सदैव ही रहते है,
परंतु दिखाई तभी देते है
जब अंधकार छा जाता है ।।।🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
घर से बाहर दिमाग लेकर जाओ,
क्योकि दुनिया एक बाजार है ,
लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल लेकर जाओ, क्योकि वहां एक परिवार है ।।🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
सोच का ही तो फर्क है वरना समस्याएं आपको कमज़ोर करने के लिए नहीं मजबूत बनाने के लिए आती है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
सत्य अपने लिए रखना,
प्रेम दूसरों के लिए
और
दया सबके लिए
यही जीवन का व्याकरण हैं ।।🌺🌸 राधे कृष्णा 🌸🌺
कड़वा सच
लोग आपके बारे में
अच्छा सुनने पर शक करते हैऔर बुरा सुनने पर
तुरंत यकीन कर लेते है ।।🌺🌸शुभ दिन 🌸🌺