सुबह होती नही.शाम ढलती नही..?
रात कटती नही..बात बनती नही…?
ना जाने क्या खूबी है आपमे…
आपको yaad किये बिना दिल को खुशी मिलती नहीं…
भूलना भुलाना तो दिमाग का काम है
वेफिक्र रहिए जनाब आप तो दिल में है..!
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…
फ़ोन मेरी ज़िन्दगी का एक अहम् हिस्सा बन गया
फ़ोने पर मिली तू मुझे और प्यार का एक नया किसा बन गया
होती थी रोज मुलाकाते फ़ोन पर हमारी तू मेरे दिल कि रानी में तेरे दिल का Raja बन गया
मोहबत को जों निभाते हैं उनको
मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड जाते हैं
उनको, हमारा ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुदको फना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो