आगे बढ़ना है तो फालतू लोगों की
सुनना बंद कर दो वो केवल आपके
आत्मविश्वास को कम करेंगे…
इंसान बड़ा हुआ तो बचपन भूलता है शादी हुई तो माता-पिता को भूलता है बच्चे हुए तो भाई बहन को भूलता है अमीर हुआ तो गरीब को भूलता है और
जब वृद्ध होता है, तो भूली हुई पुरानी बातें सब याद करके रोता है … ।।🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺
अपनों का साथ बहुत
आवश्यक है !
सुख है तो बढ़ जाता है
और दुख हो तब बंट जाता है ।।🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो ,
वर्ना जिंदगी, यूं ही कट जाएगी ,,,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
आपके साथ साथ , जिंदगी भी मुस्कुराएगी ।।
इस दुनिया से थोड़ा संभल कर
रहा करो मेरे दोस्त…
यहां लोग खुशियां छीन कर के कहते है
खुश रहो …।।🌺🌸 सुबह का नमस्कार 🌸🌺