सब रिश्तो को परख लिया,
बस नतीजा एक ही निकला की
जरूरत ही सब कुछ है रिश्ते तो कुछ भी नहीं
अभी जो आप जिंदगी जी रहे हो यकीन करो…
बहुत से लोगों के लिए वह भी एक सपना है
मुझसे नाराज नहीं हुआ जाता ,
मैं बस खामोश हो जाता हूं
अक्सर हम उन्हीं लोगों के हाथों आप अपना मजाक बनाते हैं
जिन्हें हम कमजोर लम्हे में अपनी सारी सच्चाई सौंप देते हैं
सिर्फ एक बार अपने आप से निभाना जहां
आप गलत ना हो वहां सर मत झुकाना..