वक्त बदलता है जिंदगी के साथ..
जिंदगी बदलती है वक्त के साथ…
वक्त नहीं बदलता अपनों के साथ
बस अपने ही बदल जाते हैं वक्त के साथ…
दुश्मन से भी कहीं ज्यादा खतरनाक होते हैं
वो आपका अपना, जो
करीब आकर आपके दिल के लिए जान ले और फिर
हंस-हंसकर दुनिया के सामने बताएं…!
मुंह पर कड़वा बोलने वाले लोग कभी धोखा नहीं देते
डरना तो मीठे बोल वालों से चाहिए
जो दिल में नफरत पालते हैं और वक्त के साथ बदल जाते हैं
शीशा कमजोर बहुत होता है पर सच दिखाने से घबराता नहीं है
पीठ पीछे बुराई करने वाले से
एक बात कहनी थी लगे रहो
उखाड़ तो फिर भी कुछ नहीं पाऊं।
जब सर की जिम्मेदारी बड़ी हो तो
हिसाब से रहना पड़ता है
बहुत कुछ सुनना पड़ता है
और बहुत कुछ सहना पड़ता है…!