जितना बड़ा सपना होग,
उतनी बड़ी तकलीफ होंगी,
और जितनी बड़ी तक़लीफ़े होंगी,
उतनी ही बड़ी आपकी जीत होगी।
सबसे बड़ा गूरू मंत्र है, कभी भी अपने राज दूसरो को मत बताइए ये आपको बर्बाद कर देगा
भगवान से कुछ मांगना है तो
अपनो की खुशी मांगना, जब अपने खुश होते है तो और कुछ
मांगने की जरूरत नहीं होती।
पहले लोग मरते थे
आत्मा भटकती थी,
अब आत्मा मर चुकी है। लोग भटक रहे हैं।
ना किसी का दिल चाहिये ना किसी की जान चाहिये!
समझ सके जो दिल का हाल
बस वह इंसान चाहिए!!