Best collection for: love sad shayari,लव सैड शायरी, hindi love sad shayari, बेवफाई शायरी,
प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए सैड शायरी का बेहतरीन कलेक्शन मैं उम्मीद है आपको बहुत पसंद आगा।
Also read:romantic shayari in hindi,love romantic shayari,romantic shayari for gf,Best 20+ kiss romantic shayari,Best 140+ Love shayari in Hindi
love sad shayari
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।
बिन बताए उसने ना जाने क्यूं ये दूरी कर दी।
बिछड़के उसने मौहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरे मुकद्दर में गम आए तो क्या हुआ…
खुदानें उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी
हर कोई मुझे ज़िंदगी जीने का तरीका बताता है
उन्हें कैसे समझाऊं की कुछ ख्वाब अधूरे हैं,
वरना जीना मुझे भी आता है।
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में…
न जिदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है।
बिछड़ के तुमसे जिन्दगी सजा लगती है।
ये सांस भी जैसे मुझसे खफा लगती है
अगर उम्मीद-ए-वफा करू तो किससे करू…
मुझको तो मेरी जिंदगी भी बेवफा लगती है।
कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर
सजाए मौत मनजूर है मगर
अब मोहब्बत नही करनी
अपना बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी सासै ये जानते हुए भी…
दूर जा रहा है कोई।
हम खुश हैं कम से कम कोई
हमारी बात तो करता है,
वो बुरा कहता है तो क्या,
कम से कम कोई याद तो करता है।
तुझे क्या लगता है मुझे तेरी याद नही आती.
पागल कोई अपनी बर्बादी को भी।
भूल सकता है क्या।
इस इशक की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए.
Best 32+ bewafa shayari in hindi
ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,
पर शायद मेरे हाथी में ही तेरे नाम की लकीर नही है.
जिंदगी को तन्हा वीराने में रहने दो
ये वफ़ा की बातें खयालो में रहने दो
हकीकत में आज़माने से टूट जाते है दिल…
ये इश्क मोहब्बत किंताबो में रहने दो।
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके,
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके.
ना रूठना हमसे हम मर जायेगे,
दिल की दुनीया तबाह कर जायेगे,
मोहबत की हे हमने कोई मजाक नही,
दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेगे.
आसानी से दिल लगाए जाते हैं, मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते है
मोहब्बत ले आती है उन राहों पर,
जहाँ दीयों के बदले दिल जलाये जाते है..!
रोने की सज़ा है न रुलाने की सज़ा है.
ये दर्द मोहब्बत को निभाने कीं सजा है,
हँसते हैं तो आखों से निकलते हैं आँसू
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।
वक्त गुजर जाएगा हम बिखर जाएंगे
कौने जाने की हम किधर जाएंगे
हम आपकी परछाई हे याद रखना
जहां तन्हाई मिलेगी वहां हम नजर आयेंगे
टूट जाएगी तुम्हारी जिद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की याद करते माला अब याद बन गया।
अब कहना ही छोड़ दिया मेंने
कि तुम मुझसे बात करो,
जब मेरे रोते से तुम्हे कोई फर्क नही पडता,
तो मेरे होने या ना होने से क्या फर्क पडेगा..
जाइए अब कभी आपको परेशान नहीं करो किरेगे।
कितना भी दिल रोए मिलने की फरियाद नहीं करेंगे।
आप को मुबारक हो आपकी जिन्दगी। हम आपकी जिन्दगी अब बर्बाद नहीं। करेंगे।
तेरे दिल के करीब आना चाहता हुँ मैं
तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं।
शिकायत कुछ नहीं तुझसे कि तेरा साथ नहीं,
बस तू खुश रहना, अपनी तो कोई बात नही..!!
कहा छिपी है खुशियां हमारी,
कहा खोई है दुनिया हमारी,
समझ नहीं आ रहा है क्या करे,
दर्द पर दर्द दे रही है. जिंदगी हमारी।
खुदा जाने मोहब्बत में क्या दस्तूर है,
हमने जिसको चाहा वो हमरे दूर है
हुस्न वालो में मोहबत की कमी होती है।
या फिर चाहने वालो की तकदीर बुरी होती हैं..
हम जिसकी इज्जत करते है,
वो हमें मजबूर समइते है…!!!
हम जिससे बहुत प्यार करते है,
वो हमें बेवकूफ. समइते है …!
नशा मोहब्बत का हो या शराब का
होश दोनों में खो जाता है
फर्क सिर्फ इतना है कि शराब सुला देती है।
मोहब्बत रुला देती है।
कोई अपना बिछड़ गया है मुझासे उसी के इंतजार में तड़प रहा हूं
उसे जरा भी ख्याल नहीं आता मेरा,
और मैं उसी के प्यार में मर रहा हूं।
तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को चाहँ तो बेवफा कहना,
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना
हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर,
तुमने सब कुछ माँगा
मुझसे बस मुझे छोड़ कर।
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है.
Comments are closed.