कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
जिंदगी हो मेरी बस बात मान लो
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं
बस एक जान है जब चाहे मांग लो !!
तेरे प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है…
एक पल की हंसी और
एक पल की खुशी बहुत है। यह दुनियां मुझे जाने
या ना जाने तेरी आँखे
मुझे पहचाने यही बहुत है..
चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
मुझे किसी से क्या लेना देना
मुझे बस तू, तेरा वक्त
और तेरा प्यार चाहिए
नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं
दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया
फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं।