आप तब तक अच्छे हो जब तक आप
सामने वाले की मन की करते हो
अपने मन की करते ही आपकी सारी
अच्छाइयां खत्म हो जाती हैं..!
सिर्फ एक गलती की देर है
लोग भूल जाएंगे कि तुम पहले कितने अच्छे थे
कुछ कमियां मुझ में थी,
कुछ कमियां लोगों में थी,
फर्क सिर्फ इतना सा था कि वे गिनते रहे
और हम नजरअंदाज करते रहे…!
टूटा तारा देखकर मांगते हैं
कुछ ना कुछ लोग पर अगर वह दे सकता
तो खुद क्यों टूट जाता??
किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिल जाते हैं,
लेकिन मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है।