एक तुम हो जब फुरसत में होते हो,
तो मेरा ख्याल करते हो
और एक हम है कि हमे तुम्हारे खयालो से ही फुरसत नहीं.
कोन कहता है मोहब्बत बर्बाद करती है।
निभाने वाला मिल जाए तो दुनिया याद करती है….
उदास रहो कभी तो तुम मेरी हंसी मांग लेना
गम हो तो मेंरी खुशरी मांग लेना
रब तुम्हें लम्बी उम्र दे
एक पल भी कम पड़े तो तुम मेरी जिंदगी मांग लेना
पास नहीं हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं।
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करतें हैं
दिल में इतना तड़प है के हर वक्त तेरे मिंलने की फरियाद करते है।
तू मुझे याद करे न करे तेरी खुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते हैं,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम इंतज़ार करते रहते हैं।