जब खामोश आँखीं से बात होती है
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत हीती है
तेरे ही खयालों में खोये रहते है
न जाने कब दिन और कब रात होती है !
सब कुछ भुलाकर मै बस तेरी चाहत बनना चाहता हूं,
खुशी में तेरी खुशी और गम में तेरी राहत बनना चाहता हूं !
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको ,
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहो कि प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको !
यूँ ही नहीं हम आपके लिए तड़पते है…..
बस आप ही हो जो हर सांस के साथ इस दिल में धड़कते है..
पता है तुम्हारी और मेरी मुस्काना में फर्क क्या है?
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो और हम तुमको खुश देख
मुस्कुराते हैं