इश्क का तेरे यकीन बन जाऊं
दर्द में तेरे सुकुन बन जाऊं
तुम रखो कदम जिस जगह पर भी
खुदा करे मै वो ज़मीन बन जाऊं
कभी सीने से लगाकर मेरी दिल की धड़कन तो सुन
हर पल तुम्हारा ही नाम लेता है
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की…
बात करो तो दिल नहीं भरता,
ना करो तो दिल. नहीं लगता..!!!
रिश्ता बनाया हैं तो निभाएंगे..
हर वक्त तुमसे लड़ंगे और तुम्हे मनाएंगे ..
उन्होंने कहा हम उम्र में बड़े हैं तुमसे,
मैने कहा आप ज्यादा प्यार कर लेना हमसे..