ना हीरों की तमन्रा है और ना परियों पे
मरता हुँ वो एक भोली सी लड़की है
जिसे मैं मोहब्बत करता हूं
सासोंमें रहकर आप हमारे
मेहमान बनगये बात ऐसी की, कि
हमारी मुस्कान बनगये पास होकर भी लोग हमारे ना हो सके,
और आप दूर रहकर भी हमारी जान बन गये..!!
उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है। अब मैं उसे कैसे समझाऊं मेरे पास कोहिनूर है।
ना नजर मिली,ना दिदार हुआ.
सिर्फ दिल से दिल मिले
और हमे उनसे सच्चा प्यार हुआा.!
तुमसे लड़ाई होने के बाद गुस्सा तो बहुत आता है
लेकिन सच तो ये है तुझसे बात किए बिना
रहा भी नहीं जाता है।