स्पष्ठ बोलने वाला व्यक्ति एक इंजेक्शन की तरह होता है,
इसमें थोड़ी देर के लिए दर्द होता है,
लेकिन फायदा जीवन भर रहता है.
कचरे में पड़ी रोटीयां
रोज कहती हैं कि
इंसान का पेट भरते ही
वह अपनी औकात भूल जाता है।
तुम अड़े रहो नफ़रत करने में।
हम ध्यान दे रहे है आसमान छूने में!
लड़ने की ताकत सबके पास होती है,
लेकिन किसी को जीत पसंद होती है,
तो किसी को सम्बन्ध
आपका दिल बहुत कीमती है।
कोशिश करें इसमें वही रहे जो रहने
के काबिल है…!!