निभाने वाले आपको हजार गलतियां भी माफ कर देते हैं
और छोड़ने वाला बिना गलती के भी छोड़ जाता है…!
लोग हमेशा गलत इंसान से
धोखा खाने के बाद अच्छे इंसान से बदला लेते हैं
सबसे ज्यादा गुस्सा उस वक्त आता है
जब कोई खुद गलत होकर भी
आपको गलत साबित करने की कोशिश करें..
जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते हैं ,
जो दुख में साथ दें वह फरिश्ते होते हैं
अंदर से टूटा हुआ इंसान चाहे कितना भी मुस्कुरा ले,
लेकिन उसकी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द दिख जाता है।