सीधे रास्ते और सीधी लोग ना
जाने क्यों लोगों को पसंद नहीं आते।
मायूस मत हो बंदे,
वजूद तेरा छोटा नहीं,
तो वह भी कर सकता है
जो किसी ने सोचा नहीं…!
भरोसा उस पर करो जो तुम्हारी तीन बात समझ सके
मुस्कुराहट के पीछे का दर्द
गुस्से के पीछे का प्यार
चुप रहने के पीछे की वजह”
इंसान वह लड़ाई कभी नहीं जीत सकता …
जिसमें दुश्मन उसके खुद के अपने हो।
लोगों की बात से परेशान होकर अपना रास्ता मत बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है।